वनशाला शिविर के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हाट बाजार एवं भारत दर्शन का आयोजन

कार्यक्रम में सक्रियता से भाग लेने और अपनी योग्यता एवं प्रतिभा को निखारने की बात कही l प्रो.अमेरिका सिंह, कुलपति, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा वनशाला शिविर के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा हाट बाजार एवं भारत दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह , कुलपति मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रम में सक्रियता से भाग लेने और अपनी योग्यता एवं प्रतिभा को निखारने की बात कही l मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर खुशनुमा माहौल के द्वारा हाट बाजार एवं भारत दर्शन जैसे कार्यक्रमों की भूरी -भूरी प्रशंसा की lकार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. विजयलक्ष्मी चौहान, पूर्व विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग डॉ.डोली मोगरा, विभागाध्यक्ष रेडीमेड गारमेंट, डॉ. सिंपल जैन गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया lतत्पश्चात विभागाध्यक्ष डॉअल्पना सिंह के द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं शिविर के प्रत्येक कार्य एवं समूह की गतिविधि की जानकारी दी गई l हाट बाजार में प्रत्येक समूह के द्वारा विभिन्न प्रकार के विभिन्न प्रकार की सामग्रियों की दुकानें खेल के कई प्रकार एवं खाने-पीने की स्टॉल की व्यवस्था की गई l भारत दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों की झांकी को प्रदर्शित करते हुए विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी, गुजराती, कश्मीरी ,बंगाली, पंजाबी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर चौहान ने अपने उद्बोधन में भारतीय संस्कृति और मूल्य, प्रेम को समझाते हुए विवेक ,कर्म एवं संवेग को मूलाधार बताते हुए कार्य करने की सकारात्मक प्रेरणा दी l आपने चुनौतियों का सामना करने हेतु साहस की आवश्यकता को बताया l आपने अनुशासन के महत्व के साथ तन- मन का समन्वय आवश्यक बताया l आपने अटैचमेंट, बॉन्डिंग self-concept और courage की आवश्यकता प्रतिपादित की l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. सिंपल जैन ने वर्तमान परिदृश्य में बदलाव और जीवन में विभिन्न प्रकार के गैजेट के प्रयोग से होने वाले तनाव और सामाजिक जीवन से दूरी की ओर इंगित कर विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया l डॉ .डॉली मोगरा ने जिम्मेदारी को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए रंग सिद्धांत की आवश्यकता और उनका जीवन में महत्व बताया और हम जो देते हैं वही हमारी पहचान होती है l इसके बाद मौन वेला का आयोजन संध्या में किया गया lरात्रि कार्यक्रम के अंतर्गत अलग-अलग समूह द्वारा देशभक्ति, सामाजिक कुरीतियों, लिंग समानता आदि कई ज्वलंत मुद्दों पर रंगमंच की प्रस्तुति दी गई l कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुमुद पुरोहित द्वारा दिया गया l वन शाला शिविर के सूत्रधार डॉ अल्पना सिंह के दिशा निर्देशन में संपूर्ण शिविर का संचालन किया जा रहा है l
Address
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use | Nodal Officer : Dr. Avinash Panwar
Last Updated on : 22/11/24